
कोर्ट रोड़ पर पार्किंग कब्जा कर खड़ा किया शो रूम सांसद दलिप गांधी ने भी संसद में उठाया था पार्किंग कब्जे का मामला ● अधिकारियों द्वारा मामला दबा किया संसद की गरिमा का हनन
भारतीय स्टार समाचार
सहारनपुर।महानगर की कोर्ट रोड़ वर्तमान में सबसे अधिक व्यस्त रोड़ होती जा रही है।जिसके कारण वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजारों में कोर्ट रोड़ सबसे चौड़ी रोड़ होने के बावजूद जाम की चपेट में रहती है।इसके पीछे कोर्ट रोड़ पर अधिकतर मार्किटो,काम्पलेक्सो के मालिकानों ने पार्किंग के स्थान पर प्राधिकरण की साठगांठ से बडे़-बडे़ शो रूम खडे़ कर लिए है।पार्किंग की जनहित समस्या को लेकर कुछ पत्रकार प्राधिकरण के सचिव विजय शुक्ला से मिलें
पत्रकारों ने सचिव विजय शुक्ला सहारनपुर विकास प्राधिकरण से शिकायत की विभाग की लापरवाहियों व अवैध उगाही के कारण ही कुछ लोगो ने पार्किंग में दुकानों और शोरूम का निर्माण कर लिया है।सचिव प्राधिकरण को बताया गया कि राकेश शू के मालिकान ने ऐसा ही जनहित में इस्तेमाल होने वाले पार्किंग स्थल पर शो रूम बना लिया है। जिसके नीचे नियमाविरूद्ध बैंसमेंट का निर्माण कर रखा है।जो पूरी तरह अशमनीय व गैरकानूनी है। पत्रकारों की शिकायत पर प्राधिकरण सचिव ने राकेश शू से नकशे की फाइल तलब की,तो पता चला कि राकेश शू की नक्शा पास होने संबधी फाइल ही गायब है।मौके पर वो ही फाइल है जिसमें पार्किंग पर अवैध कब्जा कर बनाये गये शोरूम का मामला सांसद दलिप गांधी ने संसद में उठाया था। सांसद द्वारा मामला संसद में उठाने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर राकेश शू को नोटिस जारी किया था कि जनहित के स्थान को व्यक्तिगत इस्तेमाल नही हो सकता। नोटिस में यह भी लिखा था पार्किग सामूहिक व्यवस्था के अनुरूप प्रस्तावित की जाती है।जिसे किसी व्यक्ति के द्वारा व्यक्तिगत इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता,ना ही बेचा जा सकता है ना ही खरीदा जा सकता है।नोटिस द्वारा क्रय विक्रय की कागजों की पूरी चैन मंगाई गयी थी।लेकिन कुछ अधिकारियों ने बताया इस जनहित के गंभीर प्ररकण को दबा दिया।


इससे जाहिर है कि राकेश शू पर पार्किंग मौजूद थी जो आज़ नहीं है। बस यहीं खेल शुरू हुआ और विभाग से राकेश शू की फाइल गायब हो गयी।जब इस संबध में प्राधिकरण के सचिव श्री शुक्ला के समक्ष उठाया तो उन्होंने कहा पुन: इसकी जांच करायी जायेगी।जनहित में पार्किंग व्यवस्था को व्यक्तिगत इस्तेमाल नही होने दिया जायेगा।
